Trainee staff nurse raped in hospital rest room

Trainee staff nurse raped: रेस्ट रूम में ट्रेनी स्टाफ नर्स से बलात्कार, हैवान बना अस्पताल का डायरेक्टर, गिरफ्तार

Trainee staff nurse raped in hospital rest room: युवती ने कल्याणपुर थाने में मुस्लिम युवक जो कि निजी अस्पताल का डायरेक्टर है के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि मुस्लिम युवक ने जबरन रेस्ट रूम में युवती से बलात्कार किया है।

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 12:24 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 12:23 pm IST

कानपुर नगर: Trainee staff nurse raped in hospital rest room कानपुर नगर से एक बड़ी खबर सामने आयी है। यहां का अस्पताल हैवानियत का अड्डा बन गया है, अस्पताल कर संचालक हैवान बन गया है। दरअसल, अस्पताल संचालक ने ट्रेनी स्टाफ नर्स के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।

कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग का काम करने वाली युवती से बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती ने कल्याणपुर थाने में मुस्लिम युवक जो कि निजी अस्पताल का डायरेक्टर है के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि मुस्लिम युवक ने जबरन रेस्ट रूम में युवती से बलात्कार किया है।

read more:  छत्तीसगढ़ नान घोटाला : दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों और पूर्व एजी के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी युवक के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज

Trainee staff nurse raped in hospital rest room ट्रेनी स्टाफ नर्स का काम रही युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अस्पताल के डायरेक्टर इश्तियाक अहमद उर्फ सीटू को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच कर रही है। लेकिन एक बार फिर से इस घटना ने निजी अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

read more:  दिल्ली दंगा मामला: अदालत ने हत्या के प्रयास के आरोप के खिलाफ खालिद सैफी की याचिका खारिज की

आपको बता दें कि कोलकाता के एक अस्पताल में ट्रेनी महिला टॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला पूरे देश में गूंज उठा था। पश्चिमबंगाल में यह मामला अबतक शांत नहीं हुआ है। लेकिन अस्पतालों में इस तरह की हरकतें लोगों को ​सोचने पर विवश कर रही हैं।

 

 
Flowers