BJP MLA Surendra Maithani Video Viral: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो जेई को हड़काते नजर आए। दरअसल, पांडु नगर इलाके में टूटी पाइपलाइन की मरम्मत न होने पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कड़ा रुख अपनाया। आठ दिन से पाइपलाइन ठीक न होने पर विधायक ने अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विधायक साहब जेई से कह रहे हैं कि, दिमाग खबरा हो गया है तुम्हारा। आदमी को परेशान किए हुए हो। तुम्हारे घर की भी लाइन कटवा दूंगा। दरअसल, दक्षिण क्षेत्र में आठ दिन से पानी की आपूर्ति ठप होने की सूचना पर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी बर्रा-7 में मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत स्थल पहुंचे हुए थे। इस दौरान विधायक ने जेई को फोन नहीं उठाने और लोगों को हो रही परेशानी के चलते जमकर हड़काया।
बर्रा-7 हाईवे के पास जमीन में 25 फीट खोदाई कर टूटी मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत बीते शुक्रवार देर रात पूरी कर ली गई। रात करीब डेढ़ बजे गुजैनी वाटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई थी। एक घंटे बाद ही मरम्मत वाले स्थान से पानी का फव्वारा निकलने लगा। यह देख फिर से गुजैनी वाटर वर्क्स बंद कर लीकेज बनाने का काम फिर शुरू किया गया। जलकल विभाग जोन – 5 के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि, पानी के प्रेशर से फिर लीकेज हो गया है। इसकी मरम्मत की जा रही है। बता दें कि, 12 जनवरी को शाम तक मरम्मत कार्य पूरा कर पानी की आपूर्ति शुरू की गई।
▶️ कानपुर: पांडु नगर इलाके में टूटी पाइपलाइन की मरम्मत न होने पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कड़ा रुख अपनाया।
▶️आठ दिन से पाइपलाइन ठीक न होने पर विधायक ने अधिकारी को लगाई फटकार
▶️ कहा-“घर की लाइन कटवा दूंगा समझ में आ जाएगा, ज्यादा दिमाग खराब हो गया है बदतमीज कहीं का”#ViralVideo… pic.twitter.com/qey1cIWxym— IBC24 News (@IBC24News) January 13, 2025