Kanpur Ekta Murder Case: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 4 महीने से लापता महिला का शव कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के बंगले के पास से बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिम ट्रेनर के साथ उसकी जोरदार बहस हुई थी, जिसके चार महीने बाद उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। महिला 24 जून को लापता हुई थी, जिसके बाद शुरुआती पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि वह मर चुकी है।
जांच में जुटी पुलिस ने विमल सोनी नाम के एक आरोपी गिरफ्तार किया, जिसके बाद लापता महिला की लाश मिली। ग्रीनपार्क इलाके में जिम ट्रेनर आरोपी विमल सोनी ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उसने व्यवसायी की पत्नी एकता गुप्ता का शव सरकारी अधिकारियों को आवंटित बंगलों वाले इलाके में दफनाया था। कानपुर के रायपुरवा इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को जमीन खोदने के बाद शव मिलने की जगह के बारे में बताया। आरोपी के बारे में पता चला है कि वह जिम ट्रेनर बनने से पहले होटल में वेटर का भी काम कर चुका है। इसीलिए एकता की हत्या के बाद फरारी के दौरान जब वो पंजाब पहुंचा तो कई दिन वेटर का काम करते हुए अपनी पहचान छिपाए रखी। हालांकि, आखिर में पुलिस ने उसे दबोच ही लिया।
पुलिस की पूछताछ में विमल सोनी ने बताया कि वह बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर कानपुर, मिस्टर यूपी जैसे खिताब जीत चुका है। उसने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया था, हालांकि उसमें वह 5वें स्थान पर रहा था। बाद में उसने कानपुर में जिम ट्रेनर का काम शुरू किया। वो बड़े-बड़े अधिकारियों, कारोबारियों और उनकी पत्नियों को जिम सिखाता था। कथित तौर पर इसी दौरान एकता गुप्ता और विमल सोनी के बीच नजदीकी बढ़ी।
डीसीपी (उत्तर कानपुर) श्रवण कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि, महिला कथित तौर पर व्यक्ति की शादी तय होने से परेशान थी। अपराध के दिन वह 20 दिन बाद जिम आई थी और दोनों बातचीत करने के लिए कार में बैठे थे। इस दौरान बहस हुई और उसने महिला की गर्दन पर मुक्का मारा, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी। डीसीपी ने कहा कि उस व्यक्ति का पता लगाना मुश्किल था क्योंकि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था। उन्होंने कहा कि जांच के लिए टीमें पुणे, आगरा और पंजाब भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी यह पता लगाना है कि महिला ने जो आभूषण पहने थे, वह उसने लिए थे या नहीं। फिलहाल कोतवाली जिला पुलिस थाने में दर्ज मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मेरठ में सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की…
4 hours agoलापता व्यक्ति का शव बरामद, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
4 hours ago