Kanpur Ekta Murder Case|

Kanpur Murder Case: एकता हत्याकांड में बड़ा खुलासा.. मिस्टर कानपुर, मिस्टर यूपी जैसे खिताब जीत चुका है आरोपी, पहचान छिपाने के लिए रची थी ये साजिश

Kanpur Murder Case: एकता हत्याकांड में बड़ा खुलासा.. मिस्टर कानपुर, मिस्टर यूपी जैसे खिताब जीत चुका है आरोपी, पहचान छिपाने के लिए रची थी ये साजिश

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2024 / 01:06 PM IST
,
Published Date: October 28, 2024 12:40 pm IST

Kanpur Ekta Murder Case: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 4 महीने से लापता महिला का शव  कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के बंगले के पास से बरामद किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिम ट्रेनर के साथ उसकी जोरदार बहस हुई थी, जिसके चार महीने बाद उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। महिला 24 जून को लापता हुई थी, जिसके बाद शुरुआती पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि वह मर चुकी है।

Read More: Lawrence Bishnoi Gang Threat to MP Pappu Yadav : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने दी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, कहा-‘रेस्ट इन पीस कर देंगे’, 3 दिन पहले की थी सलमान खान से बात 

जांच में जुटी पुलिस ने विमल सोनी नाम के एक आरोपी गिरफ्तार किया, जिसके बाद लापता महिला की लाश मिली। ग्रीनपार्क इलाके में जिम ट्रेनर आरोपी विमल सोनी ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उसने व्यवसायी की पत्नी एकता गुप्ता का शव सरकारी अधिकारियों को आवंटित बंगलों वाले इलाके में दफनाया था। कानपुर के रायपुरवा इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को जमीन खोदने के बाद शव मिलने की जगह के बारे में बताया। आरोपी के बारे में पता चला है कि वह जिम ट्रेनर बनने से पहले होटल में वेटर का भी काम कर चुका है। इसीलिए एकता की हत्या के बाद फरारी के दौरान जब वो पंजाब पहुंचा तो कई दिन वेटर का काम करते हुए अपनी पहचान छिपाए रखी। हालांकि, आखिर में पुलिस ने उसे दबोच ही लिया।

Read More: PAK Connection in Ordnance Factory Blast Case : जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान कनेक्शन..! सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट वायरल, बड़ी साजिश की आशंका

पुलिस की पूछताछ में विमल सोनी ने बताया कि वह बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर कानपुर, मिस्टर यूपी जैसे खिताब जीत चुका है। उसने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लिया था, हालांकि उसमें वह 5वें स्थान पर रहा था। बाद में उसने कानपुर में जिम ट्रेनर का काम शुरू किया। वो बड़े-बड़े अधिकारियों, कारोबारियों और उनकी पत्नियों को जिम सिखाता था। कथित तौर पर इसी दौरान एकता गुप्ता और विमल सोनी के बीच नजदीकी बढ़ी।

Read More: नशीला पदार्थ खिलाकर महिला को बनाया हवस का शिकार.. अश्लील वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार 

डीसीपी (उत्तर कानपुर) श्रवण कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि, महिला कथित तौर पर व्यक्ति की शादी तय होने से परेशान थी। अपराध के दिन वह 20 दिन बाद जिम आई थी और दोनों बातचीत करने के लिए कार में बैठे थे। इस दौरान बहस हुई और उसने महिला की गर्दन पर मुक्का मारा, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी। डीसीपी ने कहा कि उस व्यक्ति का पता लगाना मुश्किल था क्योंकि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था। उन्होंने कहा कि जांच के लिए टीमें पुणे, आगरा और पंजाब भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी यह पता लगाना है कि महिला ने जो आभूषण पहने थे, वह उसने लिए थे या नहीं। फिलहाल कोतवाली जिला पुलिस थाने में दर्ज मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers