Kanpur ACP Accused of Rape

Kanpur ACP Accused of Rape: फिर दागदार हुई खाकी, शादी की बात छिपाकर ACP ने IIT की छात्रा को बनाया हवस का शिकार, फिर..

Kanpur ACP Accused of Rape: फिर दागदार हुई खाकी, शादी की बात छिपाकर ACP ने IIT की छात्रा को बनाया हवस का शिकार, फिर..

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 07:46 AM IST
,
Published Date: December 13, 2024 7:46 am IST

Kanpur ACP Accused of Rape: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ACP पर छात्रा से रेप का आरोप लगा है। कानपुर IIT में पढ़ने वाली एक छात्रा ने ACP पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ACP के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। फिलहाल ACP को पद से हटा दिया गया है।

Read More: PM Modi Prayagraj Visit: महाकुंभ से पहले आज प्रयागराज को बड़ी सौगात देने जा रहे पीएम मोदी, अक्षय वट और हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना 

ACP ने IIT की छात्रा को प्यार में फंसाकर किया रेप

पीड़िता ने बताया कि कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान IIT से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं। वहां रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गई। ACP ने प्यार में फंसाकर उससे रेप किया। ACP के शादीशुदा होने के साथ अन्य सच्चाई सामने आने पर पीड़ित ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। पुलिस कमिश्नर के आदेश गुरुवार पर DCP साउथ अंकिता शर्मा और ACP अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में IIT पहुंचीं। दोनों महिला अफसरों ने पूछताछ की। आरोप सही पाया गया।

Read More: Parliament Winter Session 2024 : संविधान के 75 साल पूरे होने पर आज लोकसभा में होगी बहस, राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र लिखकर की थी चर्चा की अपील 

 IIT कानपुर में पढ़ाई के वक्त हुई थी मुलाकात

DCP शर्मा ने बताया कि आरोपी ACP को तत्काल प्रभाव से लखनऊ हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है। ADCP ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों की IIT कानपुर में पढ़ाई के वक्त मुलाकात हुई थी। तब दोनों का अफयेर हो गया। छात्रा को एक दिन पता चला वो शादीशुदा हैं। ACP ने कहा कि मैं पत्नी के तलाक दे दूंगा। तुम परेशान मत होना। लेकिन, छात्रा नहीं मानी। वो उसे मामले की शिकायत कर दी।

Read More: Ruckus in JNU Stone Pelting : JNU में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव.. छात्रों को आईं चोटें, ABVP ने लेफ्ट गुट पर लगाया आरोप 

2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं आरोपी

मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। लखनऊ में घर है। एक जुलाई, 2015 को उन्होंने सर्विस जॉइन की थी। कानपुर में 12 दिसंबर, 2023 से तैनात हैं। कानपुर में तैनाती के दौरान इसी साल एसीपी को 15 अगस्त पर DGP ने सिल्वर मेडल दिया था। आगरा और अलीगढ़ में तीन-तीन साल रहे हैं।

Read More: JP Nadda Raipur Visit: आज छत्तीसगढ़ आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनादेश परब में होंगे शामिल, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम 

FAQ 

ACP द्वारा IIT स्टूडेंट से रेप मामले की वर्तमान स्थिति क्या है?

पुलिस कमिश्नर ने ACP के खिलाफ रेप और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। फिलहाल ACP को पद से हटा दिया गया है, और जांच जारी है।

क्या पीड़िता ने किसी उच्च अधिकारी से शिकायत की थी?

हां, पीड़िता ने पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद ACP के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया।

क्या यह घटना कानपुर IIT परिसर के अंदर हुई थी?

फिलहाल घटना के स्थान की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट में केवल यह बताया गया है कि पीड़िता कानपुर IIT की छात्रा है।

कानपुर IIT स्टूडेंट से ACP ने किया रेप मामले में कौन-कौन सी धाराएं लगाई गई हैं?

A: इस मामले में रेप और अन्य गंभीर अपराधों से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या आरोपी ACP को गिरफ्तार किया गया है?

A: अभी तक आरोपी ACP को केवल पद से हटाया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers