kankal ke pas mila undergarment

कंकाल के पास अंडरगारमेंट देखकर बताया ‘ये तो मेरी बीवी है’, इस तरह हुई थी 2 महीने पहले लापता

फिलहाल पुलिस ने कंकाल के अवशेषों को DNA जांच के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने पर ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि यह कंकाल भोजराम की पत्नी का है या नहीं।

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2023 / 04:10 PM IST
,
Published Date: April 5, 2023 4:10 pm IST

kankal ke pas mila undergarment: यूपी के लखीमपुर खीरी में मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी मच गई हैं। घटना जिले के नीमगांव थाना इलाके के कोटरी गांव की है। मंगलवार की सुबह यहां कुछ ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में मानव कंकाल देखा तो उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव कंकाल के अवशेषों को एकत्रित करके तहकीकात के लिए भिजवाया।

PM मोदी और CM योगी को जान से मारने की धमकी, न्यूज चैनल के अधिकारी को ई-मेल से भेजी गई धमकी

वहीं दूसरी ओर, मानव कंकाल प्राप्त होने की खबर मिलने की खबर पूरे गांव में फैली तो कई ग्रामीण भी वहां आ पहुंचे। मानव कंकाल के पास मिली चूड़ियों, चप्पल एवं अंडर गारमेंट्स को देख एक ग्रामीण ने कहा कि ये उसकी पत्नी का कंकाल है। भोजराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 2 माह पहले लापता हो गई थी। ये चूड़ियां, चप्पल एवं अंडर गारमेंट्स उसकी पत्नी के ही हैं।

पूजा करा रहे 5 पुजारियों की दर्दनाक मौत, मंदिर के टैंक में चल रहा था अनुष्ठान, ऐसे हुआ पूरा हादसा

kankal ke pas mila undergarment: फिलहाल पुलिस ने कंकाल के अवशेषों को DNA जांच के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने पर ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि यह कंकाल भोजराम की पत्नी का है या नहीं। वहीं, मिताली क्षेत्र के सीओ सुबोध जयसवाल ने कहा कि 2 दिन पहले भी गन्ने के खेत से ऐसे ही कुछ कंकाल के अवशेष प्राप्त हुए थे। अब दोबारा कुछ अवशेष प्राप्त हुए हैं। अवशेषों को जांच के लिए भेजा गया है। पता लगाया जा रहा है कि अवशेष एक ही मनुष्य के हैं या अलग-अलग मनुष्यों के हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक