बुलंदशहर (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत 2020-21 के किसान आंदोलन पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में बृहस्पतिवार को एक सांसद/विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में सुनवाई के लिये हाजिर नहीं हुईं।
वादी के वकील के अनुसार अदालत ने अब रनौत को एक नोटिस जारी कर 24 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया है।
यह मामला भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) के नेता गजेंद्र शर्मा ने दायर किया था। शर्मा ने आरोप लगाया था कि रनौत की टिप्पणियों ने उन किसानों का अपमान किया है, जो कृषि कानूनों (जो अब रद्द किए जा चुके) का विरोध कर रहे थे।
मुकदमे में शर्मा ने आरोप लगाया कि रनौत ने किसानों को ‘‘खालिस्तानी’’ और हाल ही में ‘‘बलात्कारी’’ और ‘‘हत्यारे’’ कहा।
शर्मा ने पहले कहा था, ‘‘हम उनके बयानों की निंदा करते हैं और हम जरूरत पड़ने पर उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हैं।’’
भाषा सं सलीम खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मोबाइल चलाने से मना करने पर छात्र ने अध्यापक को…
2 hours agoपरिवार ने घर सील किये जाने से अंदर ही फंसे…
3 hours ago