लखनऊ : Jyoti Maurya News : पति को छोड़कर किसी और के साथ रिश्ते के चलते सुर्खियों में रहने वाली ज्योति मौर्य एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इस बार ज्योति मौर्य अपने तबादले के चलते चर्चा में हैं। एसडीएम से सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम बनाई गई ज्योति मौर्य का तबदला कर दिया गया है। ज्योति मौर्य बरेली के देवरनियां में बार-बार पेराई ठप होने और किसानों की शिकायत को लेकर चर्चा में रह रही थी।
Jyoti Maurya News : किसानों द्वारा लगातर मिल रही शिकायत के बाद सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम ज्योति मौर्या का तबादला कर दिया गया है। उन्हें चीनी मिल के लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है। वहीं उनकी जगह सदाब असलम जीएम पद पर पदस्थ किया गया है।
बता दें कि, सेमीखेड़ा चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। 19 नवंबर को पटला पूजन होने के बाद चीनी मिल में पेराई शुरू होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद नाराज किसानों से आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। किसानों की चेतावनी के बाद 28 नवंबर से पेराई शुरू हुई, लेकिन मिल पूरी क्षमता से नहीं चल सकी। तकनीकी खराबी की वजह से चीनी मिल में आए दिन पेराई का काम बंद हो रहा था। इसके कारण किसान भी काफी ज्यादा परेशान थे।
Jyoti Maurya News : लगातार परेशानियों का सामना कर रहे किसानों ने गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह से भी शिकायत की थी। शिकायत के बाद बीते सोमवार को चीनी मिल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने जीएम की फटकार भी लगाई थी। वहीं अब किसानों की परेशानी को देखते हुए जीएम ज्योति मौर्य का तबादला कर दिया गया है।
Follow us on your favorite platform: