लखनऊः हाथरस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के न्यायिक जांच की घोषणा के बाद आयोग का गठन कर दिया गया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश श्रीवास्तव इस न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष होंगे। इस आयोग में बृजेश श्रीवास्तव के अवाला रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार बतौर सदस्य होंगे। यह आयोग दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगा।
Read More : गुप्त नवरात्रि में बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, होगी पैसों की बरसात
PHOTO | Retired High Court Judge Brijesh Kumar Srivastava to lead the three-member judicial panel formed by the government to investigate the Hathras stampede incident. The other members of the panel are retired IAS officer Hemant Rao and retired IPS officer Bhavesh Kumar Singh. pic.twitter.com/W6ltYFtMyy
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2024
शुरुआती सरकारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भगदड़ तब मची जब बड़ी संख्या में अनुयायी प्रवचनकर्ता भोले बाबा को करीब से देखने और उनके ‘चरण रज’इकट्ठा करने के लिए उनके पास पहुंचे जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं। वहीं वकील एपी सिंह ने दावा किया, ‘‘कुछ असामाजिक तत्वों ने साजिश रची। जब नारायण साकार हरि कार्यक्रम स्थल से चले गए, उनके वाहन चले गए, तो हमारे स्वयंसेवक और अनुयायी साजिश के कारण यह समझने में विफल रहे कि क्या हो रहा है। यह एक योजना के तहत किया गया था और इसकी जांच होनी चाहिए।’’
मनमोहन सिंह से मिल चुके एक आम आदमी ने कहा-ऐसा…
7 hours ago