झांसी: Jhansi Medical College Video: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज के NICU में भीषण आगजनी के चलते 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। वहीं 40 बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आग क्यों लगी है। वहीं, अब अस्पताल से मृत बच्चों को बाहर निकाले जाने का वीडियो सामने आया है।
Jhansi Medical College Video: सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने दोनों हाथों से जले हुए नवजात का शव लेकर जा रहा है। इसके साथ ही दूसरे वीडियो कुछ और लोग हैं जो मृत नवजात को अपने हाथ लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में अस्पताल के अंदर से मृत नवजातों को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है।
इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि इस वार्ड में 47 नवजात शिशु भर्ती थे। जिनमें 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं, घटना का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक झांसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुआवजे का ऐलान भी किया। बता दें कि, मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता तो वहीं, गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।
झांसी का यह वीडियो देख आत्मा कांप जा रही है. जले हुए नवजात को यह शख्स हाथों में उठा ले भाग रहा रहा है💔 pic.twitter.com/JfUgqQKsRV
— Priya singh (@priyarajputlive) November 16, 2024
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, “फरवरी में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था। जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी। यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हम इस बारे में कुछ कह सकते हैं। सात नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, तीन शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नवजात शिशुओं के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।”
जिलाधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि मेडिकल कॉलेज में मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) की एक यूनिट में संभवत: शार्ट सर्किट से आग लग गयी। उन्होंने कहा कि एनआईसीयू में एक बाहर की यूनिट और एक अंदर की यूनिट होती है। उन्होंने कहा कि जो बाहर की तरफ बच्चे थे लगभग सभी बचा लिए गए हैं, लेकिन अंदर की यूनिट से 10 बच्चों के मृत होने की सूचना मिली।
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत ने दिल को गहरे दुख से भर दिया।
परिजन अपने बच्चों को बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, यह दृश्य बहुत पीड़ा दायक है…#Jhansi #jhansimedicalcollege #RohitSharma𓃵 #SanjuSamsom #tilakverma pic.twitter.com/HA6Dw4jI60
— Kisan media Truth (@KisanmediaTruth) November 16, 2024
Follow us on your favorite platform:
Aaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच गर्मी की…
6 hours ago