Jhansi Medical Hospital Fire News |

Jhansi Medical Hospital Fire News: इस वजह से शिशु वार्ड में भभकी आग, झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड मामले में सामने आई बड़ी लापरवाही

Jhansi Medical Hospital Fire News: इस वजह से शिशु वार्ड में भभकी आग, झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड मामले में सामने आई बड़ी लापरवाही

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 02:04 PM IST
,
Published Date: November 16, 2024 11:44 am IST

Jhansi Medical Hospital Fire News: झांसी। झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्‍चों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा बच्चों को खिड़की तोड़कर बचाया गया। एक अधिकारी ने बतया कि इस वार्ड में 54 नवजात शिशु भर्ती थे। जिनमें 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं, घटना का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक झांसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुआवजे का ऐलान करने के साथ लापता बच्चों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। वहीं, अब अग्निकांड में बड़ी लापरवाही सामने आई है।

Read More: Jhansi Medical College Fire: देखिए जले हुए बच्चों की लाशें हाथ में लेते इस शख्स की हालत, फट जाएगा कलेजा, शवों के ढेर में अपनों को तलाशते रहे परिजन 

एक्सपायर हो चुके थे 12 से ज्यादा  सिलेंडर

यह खुलासा IBC24 की पड़ताल में हुआ है। बता दें कि SNCU वार्ड में जो फायर इक्विपमेंट लगे हुए थे, वह एक्सपायरी डेट के थे, जो आग लगने के वक्त काम नहीं कर सकें थे। पड़ताल के दौरान IBC24 संवाददाता नासिर गौरी ने एक-एक फायर इक्विपमेंट को चेक किया तो फायर इक्विपमेंट साल 2019 में रिफिल थे, जो साल 2020 में ही एक्सपायर हो गए थे। इन फायर इक्विपमेंट सिस्टम की संख्या एक नहीं, दो नहीं बल्कि 12 से ज्यादा फायर इक्विपमेंट सिस्टम वहां पर मिले हैं, जो एक्सपायर हो गए थे।

Read More: Jhansi Medical Hospital Helpline Number: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड मामला, लापता बच्चों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में लगी थी आग 

पहले कहा जा रहा था कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी, लेकिन झांसी अग्निकांड प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि एक नर्स ने ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को जोड़ने के लिए माचिस की तीली जलाई और जैसे ही माचिस जली, पूरे वार्ड में आग लग गई। आग लगते ही भगवान दास ने अपने गले में पड़े कपड़े से 3 से 4 बच्चों को लपेटकर बचाया, बाकी लोगों की मदद से कुछ और बच्चों को भी बचाया गया।

झांसी के चीफ मेडिकल सुप्रीडेंटेंड के अनुसार NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे, अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई, जिससे आक्सीजन से भरे NICU वार्ड में आग फैल गई। झांसी डिविजन के DIG ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है जो घायल हैं उन्हें शिफ्ट करने कार्य चल रहा है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और 12 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: Jhansi Hospital Fire Incident: झांसी अस्पताल अग्निकांड में 10 बच्चों की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुख

मृतक बच्चों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

योगी सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता तो वहीं, गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की गई है। परिजन हेल्पलाइन नंबर 6389831357 नंबर के जरिए अपने लापता बच्चों की जानकारी ले सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers