Jhansi Mufti Khalid News

Jhansi Mufti Khalid News: मुफ्ती को छुड़ाने के लिए NIA पर हावी हुए समर्थक, मस्जिद से अनाउंसमेंट के बाद महिलाओं ने टीम को घेरा, फिर..

Jhansi Mufti Khalid News: मुफ्ती को छुड़ाने के लिए NIA पर हावी हुए समर्थक, मस्जिद से अनाउंसमेंट के बाद महिलाओं ने टीम को घेरा, फिर..

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 09:49 AM IST
,
Published Date: December 13, 2024 9:49 am IST

Jhansi Mufti Khalid News:  झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में मदरसा शिक्षक मुफ़्ती खालिद नदवी के घर NIA के छापे के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। NIA की टीम जब मुफ्ती को ले जाने लगी तो बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच गईं और टीम को घेर लिया। इतना ही नहीं मुफ्ती को छुड़ाकर भी ले गई।

Read More: Wine Shop Closed Order in Chhattisgarh: पूरे छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

बता दें कि,  NIA ने यूपी ATS के साथ विदेशी फंडिंग मामले में बुधवार रात 2.30 बजे सुपर कॉलोनी में मुफ्ती के घर छापा मारा। गुरुवार सुबह जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर टीम घर से बाहर निकलने लगी तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन मुफ्ती के समर्थक बहस करने करते हुए उग्र हो गए। देखते ही देखते वहां 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई, इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। भीड़ मुफ्ती को छुड़ाकर ले जाने लगी। NIA ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच झड़प और धक्का-मुक्की हुई। लोग मुफ्ती को खींचकर साथ ले गए।

Read More: Bigg Boss 18 Sachhayi Ka Task: बिग बॉस के घर में अकेले पड़ गए विवियन.! करण-चुम और ईशा-अविनाश करेंगे प्यार का इजहार, देखें वीडियो 

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के पास सलीम बाग की बताई जा रही है। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों और परिवार के लोगों को समझाया, फिर सभी माने। पुलिस को इसमें 3 घंटे का वक्त लग गया। 18 घंटे की पूछताछ के बाद मुफ्ती को सशर्त छोड़ा गया। वहीं, उपद्रव करने वाले  10 नामजद सहित 100 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

Read More: All School Timings Change : ठंड की मार झेल रहे एमपी के लोग.. इस जिले के स्कूलों के समय में बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

FAQ’s About Mufti Khalid

मुफ्ती खालिद नदवी कौन हैं और झांसी में उनके घर पर NIA ने छापा क्यों मारा?

मुफ्ती खालिद नदवी एक मदरसा शिक्षक हैं। NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने उनके घर पर छापा मारा क्योंकि उन पर आतंकी गतिविधियों से जुड़ी जांच के तहत शक जताया गया था।

NIA की टीम मुफ्ती खालिद नदवी को क्यों ले जाना चाहती थी?

NIA की टीम मुफ्ती खालिद नदवी को पूछताछ के लिए ले जाना चाहती थी, क्योंकि उनके खिलाफ कुछ सबूत मिलने की संभावना जताई गई थी।

झांसी में NIA के छापे के दौरान महिलाओं ने क्या प्रतिक्रिया दी?

NIA की टीम जब मुफ्ती खालिद नदवी को ले जाने लगी, तो बड़ी संख्या में महिलाएं वहां पहुंच गईं। उन्होंने टीम को घेर लिया और मुफ्ती को छुड़ाकर ले गईं।

क्या मुफ्ती खालिद नदवी को फिर से गिरफ्तार किया गया?

इस विषय पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।

इस घटना का झांसी और आसपास के क्षेत्र में क्या प्रभाव पड़ा?

इस घटना ने झांसी और आसपास के क्षेत्र में तनाव और चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers