मऊरानीपुर: Attack on Dhirendra Shastri Today पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा छठवे दिन उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर से शुरू हुई। यात्रा शुरू करने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने जनता को संबोधित किया। वहीं, यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल फेंकने की खबर सामने आई थी। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने खुद हमले की बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि भूल से किसी श्रद्धालु का मोबाइल फूल फेंकते समय मेरे पास आ गया था और उसे अब वापस कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा है कि छोटी सी बात को बड़ा न करें गलत मैसेज जाएगा। लेकिन दूसरी ओर धीरेंद्र शास्त्री पर हमले को लेकर धार्मिक से लेकर रजनीतिक गलियारे में हलचल शुरू हो गई है।
Attack on Dhirendra Shastri Today धीरेंद्र शास्त्री पर हमले को लेकर संस्कृति बचाओ मंच के अध्यद्वा चंद्रशेखर तिवारी ने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा है कि पूज्य बागेश्वर धाम के ऊपर हुए हमले की संस्कृति बचाओ मंच कड़ी निंदा करती है। अगर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खरोच भी आई तो हिन्दू समाज रोड पर आएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी संप्रदाय विशेष की होगी।
वहीं, दूसरी ओर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने भी इस घटना की निंदा की है। बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष काजी अनस का कहना है कि सनातन को लेकर यात्रा शुरू की गई है, लेकिन शायद कोई सनातनी उनसे नाराज है जिसने हमला किया है। पहले प्रवचन में लोगो को एक करना था, फिर हिंदुस्तान को एक करने यात्रा पर निकलना था। लेकिन शायद कोई सनातनी आपके सन्देश को समझ नहीं पाया और आपसे नाराज है, इसलिए शायद हमला किया।
विश्व हिंदू परिषद ने भी धीरेन्द्र शास्त्री पर हुए हमले को लेकर कहा कि पूर्व से ही इस यात्रा को चेतावनियां मिल रही थी। बहुत सारे मुल्ला और मौलवी यात्रा को न करने का प्रेशर बना रहे थे। हम उनके सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हैं। जो भी आरोपी हो, उस पर तुरंत कार्रवाई हो।
बीजेपी MLA रामेश्वर शर्मा ने भी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर मोबाइल फेंकने की घटना का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि बागेश्वर धाम पर परमात्मा की कृपा जनता का स्नेह आशीर्वाद है। जय श्री राम की उद्घोषणा है, बजरंग बली झंडे में साथ चल रहे हैं। कोई मोबाइल फेंक नहीं सकता, किसी उत्साही नौ जवान के हाथ से छूट गया होगा। घबराइए मत बजरंगबली साथ चल रहे हैं। कांग्रेस के आरोप पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भगवान की कृपा से रक्षा होती रहेगी। चिंता मत करिए जहां-जहां सरकार की जिम्मेदारी लगेगी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। हम तो कांग्रेस की भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था करने की तैयारी में है।