झांसी: Jhansi Hospital Fire Case उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में 15 नवंबर की रात आग लगने की घटना के बाद बचाये गए 39 नवजात शिशुओं में से शनिवार को दो और बच्चों की मौत होने के बाद अब मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
Jhansi Hospital Fire Case झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 15 नवंबर (शुक्रवार) की रात एसएनसीयू (बच्चा वार्ड) में आग लगने के बाद बचाये गए 39 बच्चों में से शनिवार को दो और बच्चों की मौत गई जिससे उक्त घटना में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
Read More : ind vs aus test match: जायसवाल 161 रन बनाकर आउट, भारत को 405 रन की बढ़त
उन्होंने बताया कि शनिवार को मृत दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें बच्चों की मौत की वजह ‘‘बीमारी’’ से होने की पुष्टि हुई है, शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चों का जन्म के समय वजन आठ सौ ग्राम था और एक बच्चे के दिल में छेद भी था। इस बीच, कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सांसद तनुज पुनिया झांसी जायेंगे और घटनास्थल का दौरा करने के बाद उन पीड़ित परिवारों से भेंट करेंगे, जिनके नवजात शिशुओं की मौत इस हादसे में हुई है।