उत्तर प्रदेश: सर्राफा व्यापारी से 18 लाख रुपये की कीमत के आभूषण लूटे |

उत्तर प्रदेश: सर्राफा व्यापारी से 18 लाख रुपये की कीमत के आभूषण लूटे

उत्तर प्रदेश: सर्राफा व्यापारी से 18 लाख रुपये की कीमत के आभूषण लूटे

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 09:05 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 9:05 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी से 18 लाख रुपये की कीमत के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात करीब 11 बजे लक्ष्मीगंज-पकड़ियार मार्ग पर लालचंद छपरा गांव के पास की है जब सर्राफा व्यापारी राजन वर्मा अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका।

उसने बताया कि वर्मा ने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गए।

पुलिस ने बताया कि जब ​​वर्मा ने अपना बैग लेकर भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर बंदूक की बट और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और पैर में चोट लग गई।

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और 2.5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और त्वरित जांच का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers