उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपये के आभूषण की लूट |

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपये के आभूषण की लूट

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपये के आभूषण की लूट

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 09:38 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 9:38 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), छह नवंबर (भाषा) सुलतानपुर में बुधवार को कार सवार बदमाश सर्राफा कारोबारी से लाखों रुपये के आभूषण लूटकर उसे पीटने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर के पास हुई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। .

पुलिस के मुताबिक गोसाईंगंज थाना क्षेत्र भरथीपुर के निवासी सुरेश चंद्र सोनी (34) की सुदनापुर बाजार में सुरेश ज्वेलर्स नाम की आभूषण की दुकान है और वह बुधवार शाम को दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से घर को लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक शाम करीब छह बजे जब वह सुदनापुर-बाबूगंज मार्ग पर भरथीपुर नहर के पास पहुंचे तो कार सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर आभूषण कारोबारी को सड़क किनारे गिरा दिया, जिसके बाद कार से उतरे चार बदमाश आभूषण से भरा बैग छीनकर भागने लगे। पुलिस ने कहा कि विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी पर हमला कर दिया और जब वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा तो कार सवार बदमाश लाखों का आभूषण लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार, निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा और चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि घायल कारोबारी को कूरेभार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। भाषा सं जफर जोहेबजोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers