Kabristan Me Mila 150 Sal Purana Shivling: जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर के मुस्लिम बहुल मुल्ला टोला मोहल्ला में घनी आबादी में कब्रिस्तान के बीच 150 साल पुराना शिवलिंग मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। कब्रिस्तान के बीच स्थित इस शिवलिंग की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आई, जिससे इलाके में शांति बनी रही। साफ-सफाई के बाद हिंदूवादी संगठनों ने भगवा ध्वज लगाया और पूजा-पाठ शुरू कर दी। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए फिलहाल पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए।
मुल्ला टोला निवासी रतन मौर्य और सत्यम मौर्य ने रात करीब नौ बजे कोतवाली में एक लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि महादेव टोला स्थित अति प्राचीन शंभू महादेव मंदिर महादेव टोला (मुल्ला टोला) स्थित है। उनके पूर्वज समय-समय पर पूजन व मरम्मत कराते रहे। वर्ष 1972 में वर्ग विशेष के कुछ अराजकतत्वों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। शिवलिंग व गणेशजी की प्रतिमा आज भी मौजूद है। हिंदू पक्ष के लोग विभिन्न अवसरों पर जलाभिषेक व पूजन करने जाते हैं। वहां टहलने वाले जानवर व खेलने वाले बच्चे शिवलिंग पर बैठ जाते हैं। इससे हिंदू जनमानस की धार्मिक भावना आहत होती है।
रतन मौर्य और सत्यम मौर्य ने प्रशासन से शिवलिंग के चौतरफा चारदीवारी का निर्माण कराए जाने की अनुमति देने का आग्रह किया। ताकि वहां खेलने वाले बच्चों और घूमते जानवरों से धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। उन्होंने आशंका जताई कि कब्रिस्तान के पास स्थित इस स्थल पर मुस्लिम समुदाय विरोध कर सकता है, इसलिये सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
Follow us on your favorite platform:
उप्र : गाजियाबाद में दहेज की मांग को लेकर महिला…
6 hours agoहिप्र : चार साल से बैठक में शामिल नहीं हो…
9 hours ago