जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन से मारपीट का एक मामला सामने आया है। यहां जालौन का सब रजिस्ट्रार कार्यालय जंग का अखाड़ा बना नजर आया। बता दें कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा की फाइल पास कराने को लेकर 2 अधिवक्ता आपस में भिड़ गए। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला सब रजिस्ट्रार कार्यालय उरई का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दो 2 अधिवक्ता आपस में लड़ रहे हैं। मामला इतना बढ़ गया कि कार्यालय के अंदर ही चले जमकर एक-दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे। इतना ही नहीं कपड़े भी फटे। दोनों को सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अंदर मारपीट करते देख अफरा तफरी का माहौल हो गया।
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
8 hours agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
8 hours ago