staff nurse gang-raped in forest

Orai nurse gang-raped: रास्ता रोककर स्टाफ नर्स को जंगल उठा ले गई महिला, अपने सामने साथियों से कराया गैंगरेप

staff nurse gang-raped in forest: मामला सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला जालौन जिले के उरई का है, जहां एक नर्स को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया है। पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत कराई है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 05:20 PM IST
,
Published Date: November 29, 2024 4:54 pm IST

जालौन। staff nurse gang-raped in forest, एक महिला ने युवती से बदला लेने के लिए अपने दो सहयोगियों से उसका रेप करा दिया। मामला सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला जालौन जिले के उरई का है, जहां एक नर्स को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया है। पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत कराई है।

दरअसल, यूपी के जालौन जिले के उपनगर उरई में शहर के एक मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय महिला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। उसने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार को स्कूटी से सुबह के समय ड्यूटी के लिए निकली थी।

read more:  Dhirendra Shastri Marriage Update: जगतगुरु रामभद्राचार्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए खोज ली लड़की? कहा- मैं कराउंगा शादी

Orai nurse gang-raped मुसमरिया मोड़ से पहले सुहाखर खेड़ा के पास सूनसान इलाके में आरोपी गोविंद, राममिलन, जयंती देवी, और उसकी मां इन चारों ने स्टाफ नर्स को रोक लिया। उसको पकड़ लिया और जंगल में ले गए। जंगल में ले जाकर उसको बंधक बना कर मारापीटा और उसके साथ दुष्कर्म किया। जंगल में काम कर रहे किसानों ने जब उसका शोर सुना तो बचाव के लिए दौड़े, इसी बीच आरोपित वहां से भाग निकले।

read more: IAS Transfer & Posting Update: हटाए गए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव.. पूर्व CM के थे करीबी, अब इस IAS अफसर को जिम्मेदारी, देखें आदेश

जयंती देवी ने दी थी देख लेने की धमकी

staff nurse gang-raped in forest पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी जयंती देवी उस पर शक करती हैं कि उसके पति का मुझसे मिलना-जुलना है। इसको लेकर कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था। उसके बाद जयंती देवी ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। उसने बदला लेने के लिए दो लोगों को साथ लेकर उसके साथ गलत काम कराया और उसका मोबाइल, नकदी लूट ली और मारपीट की है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers