त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर। Sivaganga Express Accident: इन दिनों रेल हादसे के कई बड़े मामले सामने आ रहे हैं। कल जहां कटक रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन के एक कोच में आग लगी थी तो वहीं, आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी एक बड़ा रेल हादसा होते होते रह गया। असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन को पलटाने की पूरी प्लानिंग की गई थी। लेकिन, सूझबूझ के चलते ये साजिश नाकाम हो गई।
बता दें कि यह पूरा मामला खुर्जा रेलवे जंक्शन का है, जहां शिवगंगा एक्सप्रेस का इंजन रेलवे लाइन पर रखे रेल की पटरी के टुकड़े से टकरा गया। बताया जा रहा है, कि डाउन लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का निचला हिस्सा पटरी के टूटे टुकड़े से टकराया। हालांकि बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टला। बता दें कि ट्रेन नई दिल्ली से बनारस जा रही थी।
इस हादसे से 55 मिनट तक डाउन लाइन प्रभावित रही। अन्य ट्रेनों को भी रोका गया। वहीं, इस पूरे मामले पर खुर्जा नगर में रेलवे की तरफ से असमाजिक तत्वों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। FIR में अज्ञातों पर इरादतन हादसा कारित करने की नीयत से टुकड़ा रखने का ज़िक्र है।
उप्र : ट्रैक्टर से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत
5 hours ago