IPS Vijay kumar UP new action DGP

UP को फिर नहीं मिला स्थाई DGP, आईपीएस विजय कुमार बने 9 महीने के लिए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2023 / 12:21 PM IST
,
Published Date: May 31, 2023 12:21 pm IST

लखनऊ: आईपीएस विजय कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। योगी सरकार ने बुधवार को 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया है। (IPS Vijay kumar UP new action DGP) वर्तमान में आईपीएस विजय कुमार सीबीसीआईडी के महानिदेशक और डीजी विजिलेंस भी हैं। वहीं जनवरी 2024 में आईपीएस विजय कुमार रिटायर होंगे। जिसके बाद डीजीपी के स्थायी नाम पर विचार होगा।

अमेरिका में राहुल गांधी की बोलती बंद! भारतीय समुदाय के लोगों ने संबोधन के दौरान की जमकर नारेबाजी, रोकना पड़ा संबोधन

अनियंत्रित होकर घर में घुसी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, गला कटने से एक की मौत, दर्जनभर लोग घायल

बता दें कि कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है। वहीं इससे पहले पिछले साल 2022 में योगी सरकार ने डीजीपी मुकुल गोयल को हटाया था। इसके बाद दो कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए। मुकुल गोयल को हटाने के बाद योगी सरकार ने आईपीएस डी एस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। (IPS Vijay kumar UP new action DGP) डी एस चौहान के रिटायर होने के बाद आरके विश्वकर्मा को डीजीपी की कमान मिली थी। ऐसे में कार्यवाहक डीजीपी के वजह से तिलक मार्ग स्थित डीजीपी आवास भी खाली पड़ा है। जहां पिछले एक साल से साफ-सफाई और रंगरोगन हो रहा है, लेकिन रहने के लिए स्थायी डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो सकी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers