IPS Transfer

IPS Transfer: तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, वीडियो कॉल पर ऐसा काम करते पकड़े गए थे

IPS Transfer: तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, वीडियो कॉल पर ऐसा काम करते पकड़े गए थे

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2023 / 07:45 PM IST, Published Date : April 6, 2023/7:38 pm IST

लखनऊ : IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार समेत तीन आईपीएस अधिकारियों का बृहस्पतिवार को तबादला कर दिया। गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो 13 मार्च को वायरल हुआ था, जिसमें वह वीडियो कॉल पर किसी से 20 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। कथित वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब सिंह वाराणसी जिले में तैनात थे।

Read More : सीहोर में है हनुमान जी की इकलौती स्वयंभू प्रतिमा, दर्शन मात्र से पूरी हो जाती है भक्तों की मनोकामना

राज्य सरकार आदेश के अनुसार, 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सिंह का यह कथित वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। गौरतलब है कि 36 सेकंड लंबे इस वीडियो में वाराणसी में तैनात अधिकारी को कथित तौर पर एक व्यवसायी से पैसे मांगते देखा जा सकता है।

Read More : राहत वाली खबर.. छत्तीसगढ़ सरकार ने सम्पत्ति कर भुगतान में दी विशेष छूट, अब इस डेट तक भर सकते हैं Tax

IPS Transfer : पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश पर वाराणसी के पुलिस आयुक्त द्वारा वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही थी। इस मामले को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट कर उठाया था। स्थानांतरित किये गए अन्य दो आईपीएस अधिकारी हैं… वाराणसी की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आरती सिंह, जिन्हें अंकिता शर्मा की जगह कानपुर पुलिस आयुक्तालय में स्थानांतरित किया गया है, शर्मा को उसी पद पर वाराणसी भेजा गया है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें