लखनऊ, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बुधवार को कहा कि आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने के लिए ‘जनजाति भागीदारी उत्सव’ के रूप में भी जाना जाने वाला अंतरराष्ट्रीय जनजातीय भागीदारी महोत्सव अगले साल से और अधिक भव्य होगा।
अरुण ने छह दिवसीय महोत्सव के समापन समारोह में कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजाति गौरव दिवस’ के रूप में घोषित किया है।
उन्होंने कहा, ‘हर साल इस आयोजन को बड़ा बनाया जा रहा है। अगले साल यह और भव्य होगा।’
अरुण ने कहा कि महोत्सव के दौरान हर दिन सार्थक संगोष्ठियों का भी आयोजन किया गया और इन संगोष्ठियों से प्राप्त सबक के आधार पर जल्द ही योजनाओं का और विस्तार किया जाएगा।
महोत्सव का उद्घाटन 15 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।
भाषा सलीम राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)