अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस एक-दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर : श्रीलंकाई अधिकारी |

अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस एक-दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर : श्रीलंकाई अधिकारी

अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस एक-दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर : श्रीलंकाई अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: November 30, 2024 / 10:16 PM IST
Published Date: November 30, 2024 10:16 pm IST

मेरठ, 30 नवंबर (भाषा) श्रीलंका उच्चायोग की काउंसलर निरोशा के हेरात ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस एक-दूसरे की संस्कृति को समझने और नए अनुभव प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण अवसर है।

स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय छात्र वैश्विक संबंध विभाग द्वारा शनिवार को यहां ”वसुधैव कुटुम्बकम्” की भावना के साथ अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस का सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में भव्य आयोजन किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निरोशा के हेरात ने कहा कि ”अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस एक दूसरे की संस्कृति को समझने और नए अनुभव प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।”

उन्होंने कहा कि आज का दिन सक्रियता और शिक्षा अधिकारों के प्रचार के प्रतीक की भावना के साथ दुनिया भर के छात्रों के बीच एकजुटता का प्रतिनिधित्व करता है।

हेरात ने कहा, ”यह सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन और आसान शिक्षा के महत्व को बढ़ाने में छात्रों हेतु मददगार साबित होगा।”

अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस में सुभारती विश्वविद्यालय में अध्ययनरत श्रीलंका, नेपाल, भूटान, नाइजीरिया, लाइबेरिया, तंजानिया, जांबिया, जिम्बाब्वे, दक्षिण सूडान, मालावाई, स्विट्जरलैंड आदि देश के विद्यार्थियों ने अपने देश की संस्कृति व परम्परा को सुभारती के मंच पर प्रदर्शित किया।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)