उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, 34 नए मामले |

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, 34 नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत, 34 नए मामले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: August 15, 2021 6:18 pm IST

लखनऊ, 15 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 से एक रोगी की मौत हो गई तथा संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में जौनपुर जिले से कोविड-19 से एक मरीज की मौत की सूचना मिली है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,784 हो गई है।

इसमें कहा गया है कि राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मरीज मिलने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,08,948 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में जिन 34 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, उनमें प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर में चार-चार, महराजगंज में तीन, वाराणसी, हापुड़, सहारनपुर में दो-दो मरीज मिले हैं। इसी अवधि में 36 मरीज पूरी तरह ठीक हुए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 16,85,725 लोग मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 439 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2.32 लाख से ज्यादा नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई और अब तक 6.90 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers