सुलतानपुर में पुलिस ने पेशकार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया |

सुलतानपुर में पुलिस ने पेशकार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

सुलतानपुर में पुलिस ने पेशकार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: December 2, 2024 10:30 pm IST

सुलतानपुर, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने सोमवार को सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के पेशकार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जयसिंहपुर के एसडीएम संतोष कुमार ओझा ने बताया कि मामला संज्ञान में है और आरोपी के निलंबन की कार्रवाई चल रही है।

पुलिस के अनुसार एसीओ की टीम आरोपी पेशकार को गोसाईगंज थाने लेकर पहुंची है जहां विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के पारस पट्टी गांव निवासी अल्लादीन का एसडीएम अदालत में काफी दिनों से जमीन बंटवारे का मुकदमा चल रहा है। मुकदमे में स्थगनादेश दिलाने के लिए पेशकार समरजीत पाल रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत अल्लादीन ने एसीओ से की थी।

सोमवार को शिकायत पर एसीओ, अयोध्या की टीम ने जाल बिछाया और जयसिंहपुर तहसील के पास से आरोपी पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम उसे लेकर गोसाईगंज थाने पर पहुंची है जहां विधिक कार्रवाई चल रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers