गोरखपुर में एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गयी |

गोरखपुर में एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गयी

गोरखपुर में एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गयी

Edited By :  
Modified Date: June 29, 2024 / 10:02 PM IST
,
Published Date: June 29, 2024 10:02 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 29 जून (भाषा) गोरखपुर में पीपीगंज के वार्ड नंबर 18 की एक महिला जल निगम की पानी की टंकी पर चढ़ गई। वह नाचते हुए ‘देवी मां’ के साथ सेल्फी लेने की जिद कर रही थी । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय पूनम देवी जल निगम की पानी की टंकी पर चढ़ गई। वह ‘देवी’ के साथ सेल्फी लेने की जिद कर रही थी और फिर नाचने लगी।

पुलिस के अनुसार डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार वह पूनम को सुरक्षित नीचे उतारने में कामयाब रही। इसके बाद उसे उसके पति जय प्रकाश को सौंप दिया गया। महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं बताया जाता है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पुलिस के मुताबिक पूनम शुक्रवार शाम पांच बजे अपने घर से निकली और थाने की ओर बढ़ी और फिर पानी की टंकी पर चढ़ गई। उसे पानी की टंकी पर देख राहगीरों ने उससे नीचे उतरने का आग्रह किया, लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ। तब पुलिस को सूचित किया गया।

इंस्पेक्टर अजीत यादव के अनुसार उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पूनम को नीचे उतारने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर यादव ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया।

पुलिस के अनुसार ये सभी पुलिसकर्मी मिलकर पानी की टंकी पर चढ़े और उसे सफलतापूर्वक बचाया।

पुलिस ने यह भी बताया कि पूनम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, वह पहले भी तालाब में कूद चुकी है और ट्रक के आगे कूदने का प्रयास कर चुकी है।

भाषा सं जफर

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)