In Agra, trolla tramples grandparents, family jams road

मार्बल से लोड तेज रफ्तार ट्रक ने दादा-पोते को रौंदा, मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: September 4, 2021 1:19 am IST

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में रोहता दिगनेर नहर रोड पर शुक्रवार को मार्बल से लदे एक ट्रोला ने बाइक पर सवार दो लोगों को रौंद दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस संबंध में थाना ताजगंज के निरीक्षक उदयवीर मलिक ने बताया कि इस हादसे में 71 वर्षीय बाबूलाल और उनके 27 वर्षीय पोते बंटू की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

Read More News:  मुन्नवर राणा को लगा झटका, गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार

सूचना पर पुलिस अधिक्षक नगर (एसपी), क्षेत्राधिकारी ( सीओ) सदर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।मौके पर मौजूद कांग्रेस के नेता उपेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग की गयी है जिस पर पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है।

Read More News: मुसीबत में विधायक पुत्र, दुष्कर्म मामले में 28 सितंबर तक कोर्ट में नहीं हुए पेश तो कुर्क होगी संपत्ति

इस बीच जिले के संजय प्लेस के प्रतीक सेंटर में एक युवक लिफ्ट से पांचवीं मंजिल से नीचे गिरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस संबंध में थाना हरीपर्वत के निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा लिफ्ट संचालक के खिलाफ मुकद्मदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान हाथरस के सरौठ निवासी राजू के तौर पर हुई है।

Read More News:  गाय को पशु कहना अपमान करने जैसा, घोषित किया जाना चाहिए राष्ट्रीय पशु: स्वामी अखिलेश्वरानंद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers