आगरा, पांच जनवरी (भाषा) आगरा में माहौल खराब करने के लिए शरारती तत्वों ने मंदिर में राधा कृष्ण भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि रविवार सुबह के समय पूजा करने पहुंचे लोगों ने जब मूर्तियों को खंडित देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद खंडित मूर्तियों को मंदिर से हटवाकर उनकी जगह नयी मूर्तियां स्थापित की गईं।
मौके पर पहुंचे नुनिहाई चौकी प्रभारी सोनू कुमार ने खंडित मूर्तियों को हटवाकर उनकी जगह राधा-कृष्ण की नयीं मूर्तियां स्थापित करवाईं।
इस संबंध में थाना एत्मादुद्दौला के प्रभारी देवेन्द्र दुबे ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि रात्रि में शराब के नशे में किसी व्यक्ति ने यह हरकत की।
उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
भाषा सं जोहेब नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)