Weather Update: अब थमेगा तेज हवाओं का सिलसिला, अब बढ़ेगा तापमान, यहां देखें IMD का पूर्वानुमान... |IMD predicts temperature will rise

Weather Update: अब थमेगा तेज हवाओं का सिलसिला, अब बढ़ेगा तापमान, यहां देखें IMD का पूर्वानुमान…

IMD predicts temperature will rise: उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां भी मौसम की आंख मिचौली का खेल अब पूरी तरह से थमने वाला है।

Edited By :   Modified Date:  March 7, 2024 / 02:43 PM IST, Published Date : March 7, 2024/2:42 pm IST

IMD predicts temperature will rise: लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में मौसम लगातार करवट बदलते नजर आ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां भी मौसम की आंख मिचौली का खेल अब पूरी तरह से थमने वाला है। यहां भी अब तेज हवाओं का सिलसिला थमता नजर आ रहा है। दिन में कड़कती धूप नजर आने लगी है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि 12 मार्च तक प्रदेश का मौसम ​शुष्क रहने वाला है।

Read more: Amethi Seat: ‘अमेठी अब कांग्रेस का गढ़ नहीं…’, राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर बोलीं स्मृति ईरानी 

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि फिलहाल अब मौसम साफ रहेगा। तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जाएगा। होली तक अच्छी गर्मी होने लग जाएगी। उन्होंने बताया कि बारिश का कोई भी पूर्वानुमान अभी नहीं है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Read more: Bank Holidays: आज ही निपटा लें सारे जरूरी काम, कल से 3 दिन तक बंद रहेंगे बैंक…. 

IMD predicts temperature will rise: वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp