उप्र के सोनभद्र में 1.10 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद |

उप्र के सोनभद्र में 1.10 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद

उप्र के सोनभद्र में 1.10 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद

Edited By :  
Modified Date: March 31, 2025 / 01:17 AM IST
,
Published Date: March 31, 2025 1:17 am IST

सोनभद्र (उप्र), 30 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने शनिवार देर रात एक गांव में गैस टैंकर से विदेशी शराब की 898 अवैध पेटियां बरामद कीं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार बरामद पेटियों में कुल 10,776 बोतलों में 80,006.4 लीटर शराब थी जिनकी कुल कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि वह शराब को जालंधर से झारखंड के रांची ले जा रहा था।

पुलिस ने टैंकर चालक जगमाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जो राजस्थान के बालोतरा जिले का निवासी है।

भाषा खारी देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)