IBC24 UP-UK

IBC24 UP-UK को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी शुभकामनाएं, कहा- उम्मीद करता हूं लोकप्रियता के झंडे यहां भी गाड़ेंगे

IBC24 UP-UK को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी शुभकामनाएं, कहा- उम्मीद करता हूं लोकप्रियता के झंडे यहां भी गाड़ेंगे

Edited By :  
Modified Date: September 21, 2023 / 05:42 PM IST
,
Published Date: September 21, 2023 5:42 pm IST

IBC24 UP-UK जनहित से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल…जिसकी बदौलत पिछले 15 साल से जनता का प्यार मिल रहा है। तभी तो IBC24 न्यूज चैनल पिछले 15 सालों से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नबंर वन बना हुआ है। चैनल की लोकप्रियता पिछले 15 सालों से लगातार बढ़ रही है। अब IBC24 उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी जनता से जुड़े मुद्दे उठाने पहुंच चुका है।

Read More: Obscene Video of Teacher: अपने टीचर का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड, BTech छात्र की शर्मनाक करतूत 

IBC24 UP-UK दरअसल IBC24 ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में IBC24 UP-UK Youtube चैनल का लॉन्च किया है। IBC24 UP-UK की लॉन्चिंग पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चैनल को शुभकामनाएं दी है।

Read More: CGPSC Interview Call: CGPSC में और कितने गड़बड़झाला? पात्र अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ सकता है गलतियों का खामियाजा

उन्होंने कहा कि IBC24 UP-UK चैनल के उत्तर प्रदेश में लॉन्च होने पर बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस ढंग से IBC24 छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपनी लोकप्रियता के साथ काम कर रहा है। उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी काम करके अपने प्रदर्शन से शीघ्र ही लोकप्रियता हासिल करेगा। मैं सभी प्रमोटर्स को गोयल साहब को विशेषकर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers