मिग-29 विमान हादसे की जांच के लिए आगरा पहुंचे वायुसेना अधिकारी |

मिग-29 विमान हादसे की जांच के लिए आगरा पहुंचे वायुसेना अधिकारी

मिग-29 विमान हादसे की जांच के लिए आगरा पहुंचे वायुसेना अधिकारी

:   Modified Date:  November 5, 2024 / 10:24 PM IST, Published Date : November 5, 2024/10:24 pm IST

आगरा, पांच नवंबर (भाषा) सुनेगा गांव में हुए मिग-29 विमान हादसे की जांच के लिए भारतीय वायुसेना की एक टीम मंगलवार को आगरा पहुंची।

वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान सोमवार को एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान ‘‘तकनीकी खराबी’’ की वजह से उत्तर प्रदेश के आगरा के पास सुनेगा गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसका पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा था। इस दुर्घटना में जमीन पर भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

अधिकारियों के मुताबिक, वायुसेना की सुरक्षा ऑडिट टीम ने दुर्घटनास्थल के दो किलोमीटर तक के दायरे में गहन जांच की। उन्होंने बताया कि टीम में शामिल अधिकारियों ने हादसे के गवाह रहे लोगों के बयान भी दर्ज किए।

अधिकारियों के अनुसार, टीम को विमान का ब्लैक बॉक्स मिल चुका है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा ऑडिट टीम दिल्ली जाकर रक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।

भाषा

सं पारुल

पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)