उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुए एक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दरअसल 21 फरवरी की रात घर के कमरे में अकेली सो रही महिला की मौत की गुत्थी सुलझ गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक विवाहिता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के प्रेमी ने की है। वहीं आरोपी प्रेमी ने हत्या के पीछे जो कारण बताया है वो काफी सनसनीखेज है।
पुलिस हिरासत में आए हत्या के आरोपी सतीश ने बताया कि वह और मृतक विवाहिता काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। सतीश ने बताया कि विवाहिता के पति के विदेश जाने के बाद इनका प्रेम और परवान चढ़ने लगा था। इस बीच विवाहिता रिश्ते को और आगे बढ़ाना चाहती थी और युवक इसके चंगुल से आजाद होना चाहता था।
पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेमी सतीश ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह शादी शुदा प्रेमिका होने के कारण अब वह उससे दूर होना चाहता था। ऐसे में वह विवाहिता को रास्ते से हटाने के लिए मौके की तलाश करने लगा। इसी बीच 21 फरवरी की रात जब विवाहिता के घर वाले खाना खाकर सोने के लिए चले गए तो उसने सतीश को अपने कमरे में बुला लिया। प्रेमिका के बुलाने पर सतीश भी उससे मिलने के लिए उसके कमरे में चला गया। जहां पहले तो उसने विवाहिता के साथ शारिरिक संबंध बनाया, फिर सिर पर नुकीले वस्तु से वारकर उसे अधमरा कर दिया और फिर साड़ी से गला दबाकर हत्या कर वहां से फरार हो गया।
जिसके बाद करीब एक बजे पास में लेटी 8 माह की बेटी के रोने की आवाज आई, इसपर विवाहिता की सास चंद्रवती ने बहू को बुलाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई तो सास चंद्रवती विवाहिता को जगाने के लिए उसके कमरे के पास चली गई। इस दौरान उसने देखा की दरवाजा बाहर से बंद है। ऐसे में जैसे ही उसके दरवाजा खोला विवाहिता का शव बेड पर पड़ा मिला।
मृतक विवाहिता की सास के आरोपों के आधार पर पुलिस ने 23 फरवरी को रायबरेली जनपद के थाना हरचंदपुर के हरनी गांव के रहने वाले सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे के बाद एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना बताया कि, उन्नाव के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले युवक महेंद्र से 3 वर्ष पहले विवाह हुआ था।
शादी के करीब डेढ़ साल बाद पति विदेश दुबई में नौकरी करने चला गया था, लिहाजा विवाहिता अक्सर मायके में रहती थी। 5 फरवरी के आसपास यह अपने ससुराल आई थी। मायके में एक लड़के से उसका रिलेशनशिप बन गया था, प्रेमी सतीश मात्र निजी स्वार्थ के लिए रिलेशनशिप रखना चाहता था, जबकि मृतका लंबे समय तक रिलेशनशिप रखना चाहती थी। इसी में दोनों में विवाद हो गया उसको लगा कि यह हमारा पीछा नहीं छोड़ेगी, इसलिए उनसे हत्या कर दी।
Follow us on your favorite platform:
मेरठ में जाल बिछाकर सुअर का शिकार कर रहे तीन…
6 hours ago