हमीरपुर(हिप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के लिए कनिष्ठ कार्यालय सहायक-आईटी (जेओए-आईटी) के 291 पद के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया।
प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने आने के बाद और अब भंग कर दिये गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में सतर्कता बोर्ड द्वारा अनियमितता रेखांकित किए जाने के बाद परीक्षा के परिणाम रोक दिये गये थे ।
प्रश्नपत्र लीक का मामला 23 दिसंबर 2022 को तब सामने आया जब सतर्कता विभाग ने आयोग के वरिष्ठ सहायक उमा आजाद को हर किए प्रश्नपत्र और 2.5 लाख रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद कई भर्ती परीक्षा के परिणाम रोक दिये गए थे।
भाषा धीरज माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मां ने किया अपनी ही बेटी का सौदा! पहली बार…
2 hours ago