आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद मार्ग स्थित एक होटल में 13 वर्षीय किशोरी के साथ होटल मालिक के बेटे ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात लड़की की मां ने थाना ताजगंज में शिकायत दर्ज कराई है।
उसने बताया कि लड़की की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी और फतेहाबाद रोड निवासी राकेश राजपूत की पहचान थी। राकेश के पिता अर्जुन सिंह एक होटल के मालिक हैँ। पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसकी बेटी को होटल में नौकरी दिलाने की बात कही थी और 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे उसे शमसाबाद रोड पर बुलाया और फिर उसे फतेहाबाद रोड स्थित होटल ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
शिकायत के अनुसार पीड़िता के शोर मचाने पर राकेश ने बंदूक का भय दिखाकर उसे दो घंटे रोके रखा और कई बार दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और किशोरी के बयान दर्ज किए गए हैँ, उसे चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा जाएगा।