बनारस: Hooliganism of Railway Police in Train उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यहां बनारस से मथुरा जाने वाली ट्रेन 13237 से एक अतंत पांडे नाम का व्यक्ति सफर कर रहा था। उन्होंने रात 8ः40 बजे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर शिकायत दर्ज कराई कि बोगी में एसी कूलिंग ठप है।
Hooliganism of Railway Police in Train उनकी शिकायत पर रेलवे ने कोई कार्रवाई नहीं की तो नाराज पैसेंजर ने चेन पुलिंग कर दी। जिस पर आरपीएफ जवानों ने उसे बोगी के अंदर घसीटा। कोच से उतारकर उसके साथ पिटाई की। आरपीएफ जवानों ने यात्री को कोच से घसीटकर बोगी से नीचे उतार दिया। इसके बाद पिटाई करके हुए आरपीएफ कार्यालय तक ले गए।
यात्री के अनुसार समस्या का समाधान कराने के बजाय आरपीएफ कर्मियों ने गुंडई दिखाई। उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जमानत मिली। वहीं आरपीएफ ने कहा है कि यात्री द्वारा चेन पुलिंग की गई थी। चेन पुलिंग करना अपराध की श्रेणी में आता है। लगातार कई बार चेन पुलिंग की गई तो इस वजह से आरोपी यात्री पर केस दर्ज करवाया गया है।
आपको बता दें कि ट्रेन का चैन पुलिंग करना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करने पर आर्थिक दंड के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। इसके कारण आपको सरकारी नौकरी तक कभी न मिलने की सजा भी हो सकती है।
शिकायत मत करना वरना पीटे जाओगे
बनारस से मथुरा ट्रेन नम्बर 13237 में अनंत पांडे AC का टिकट लेकर सफर करते है।
ट्रेन में AC नहीं चलता है तो अनंत पांडे DRM लखनऊ से शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है, लिहाजा अनंत चेन पुलिंग कर देते हैं।
अब यह बात रेलवे पुलिस को बुरी लग… pic.twitter.com/m4n91Dt7wU
— Kavish Aziz (@azizkavish) October 27, 2024
Follow us on your favorite platform:
मथुरा में आवारा कुत्तों ने तीन साल के बच्चे को…
3 hours ago