उत्तर प्रदेश। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से ऑनर किलिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के शाहपुर के गांव गोयला में मां-बाप ने न सिर्फ अपनी अविवाहिता बेटी को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा बल्कि उसकी लाश को नदी में फेंक दी। पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर युवती का शव भी बरामद कर लिया गया है।
गला घोंटक नदी में फेंका शव
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता बिजेंद्र ने जुर्म कबूल कर लिया है। दरअसल, 26 अगस्त को ही कोर्ट में गवाही तय थी जिसमें युवती को बुलाया गया था। गवाही से पहले जब युवती ने कोर्ट जाने से और अपने प्रेमी पर आरोप लगाने से इनकार कर दिया तो उसके माता-पिता को ऐसा लग रहा था कि कहीं आगे चलकर परिवार को अपमान का सामना न करना पड़े, इसलिए उसकी हत्या करनी जरूरी समझी गई। पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने बताया कि बीते शुक्रवार रात को अपनी बेटी की कथित तौर पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में युवती के माता-पिता ने शव को एक बोरे में डालकर काली नदी में फेंक दिया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि बिजेंद्र और कुसुम के खिलाफ शाहपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी संबंधित धाराओं के तहत का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि युवती के लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और माता-पिता से पूछताछ की। एसएसपी ने बताया, कि जांच के दौरान माता-पिता ने अपनी बेटी को मारने की बात कबूल कर ली है। आरोपियों की निशानदेही पर युवती का शव बरामद कर लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है।
प्रेमी राहुल के साथ भाग गई थी युवती
पुलिस के अनुसार, युवती एक साल पहले मेरठ के मवाना के रहने वाले अपने प्रेमी राहुल के साथ भाग गई थी। बाद में पुलिस ने राहुल के कब्जे से युवती को बरामद करने के बाद उसके खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। राहुल अभी जेल में बंद है। अपहरण के मामले में गवाही के लिए अदालत में 26 अगस्त की तारीख तय थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Lady Married With Two Men: महिला ने युवकों के साथ…
16 hours ago