बागपत (उत्तर प्रदेश), 14 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने हिंदुओं से दरगाहों पर माथा टेकने से बचने का आग्रह किया है और मंदिरों में प्रवेश करने वाले ‘संदिग्ध’ लोगों की जांच करने की सिफारिश की है।
गुर्जर के इस कथित बयान का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है।
बुधवार रात छपरौली में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए गाजियाबाद के लोनी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने गुर्जर कहा, ‘हिंदुओं को दरगाहों पर नहीं जाना चाहिए। महिलाओं पर अत्याचार करने वाले जिहादियों को वहां दफनाया जाता है।”
उन्होंने कहा, ‘उन्हें वहां दफनाया जाता है, उनके शरीर में कीड़े पड़ जाते हैं। अगर कोई वहां अपना सिर झुकाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’
गुर्जर ने यह दावा भी किया कि अरब देशों में लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘मौलवी भी एक दिन भगवान महादेव के अनुष्ठान करेंगे।’ इ सके अलावा, विधायक ने मंदिरों में प्रवेश करने वाले ‘संदिग्ध’ व्यक्तियों की जांच करने की भी सलाह दी।
भाषा सं. सलीम जोहेब
जोहेब
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)