हिंदू महासभा ने ताजमहल में शाहजहां के उर्स के आयोजन का विरोध किया |

हिंदू महासभा ने ताजमहल में शाहजहां के उर्स के आयोजन का विरोध किया

हिंदू महासभा ने ताजमहल में शाहजहां के उर्स के आयोजन का विरोध किया

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 06:52 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 6:52 pm IST

आगरा, 24 जनवरी (भाषा) हिंदू महासभा के सदस्यों ने ताजमहल को ‘तेजो महालय’ बताते हुए वहां शाहजहां के उर्स के आयोजन के खिलाफ शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया।

पुलिस के मुताबिक, “प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मॉल रोड स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने ताजमहल को ‘तेजो महालय’ के रूप में दर्शाने वाली तख्तियां थामे रखी थीं, जिसके गुंबद पर भगवा झंडा लहराता नजर आ रहा था।”

पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को एएसआई कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके कारण वे गेट पर बैठ गए और काफी देर तक नारे लगाते रहे। उसने बताया कि बाद में एएसआई अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन स्वीकार कर लिया।

हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा, “हम तेजो महालय (ताजमहल) में आयोजित होने वाले उर्स का विरोध करते हैं। सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दायर एक आवेदन से पता चला है कि इस कार्यक्रम का आयोजन एएसआई करता है। अगर ऐसा है, तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय समिति को क्यों सौंपी गई है? ताजमहल हमारा है और हम वहां उर्स के आयोजन का विरोध करना जारी रखेंगे।”

इस साल शाहजहां की 370वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 26, 27 और 28 जनवरी को ताजमहल के अंदर उर्स का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय समारोह में एएसआई के अधिकारी और स्थानीय समिति के सदस्य हिस्सा लेंगे। अंतिम दिन 1,640 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी।

सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद् नीरज ने बताया, “हमें हिंदू महासभा से ज्ञापन मिला है और हम उचित निर्णय लेने के लिए इसे उच्च अधिकारियों के पास भेजेंगे।”

सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) विनायक भोसले ने कहा, “कोई भी संगठन शांतिपूर्ण ढंग से विरोध-प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन अगर वह कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers