हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा पर बजट का 20 प्रतिशत खर्च कर रही: मंत्री धर्माणी |

हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा पर बजट का 20 प्रतिशत खर्च कर रही: मंत्री धर्माणी

हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा पर बजट का 20 प्रतिशत खर्च कर रही: मंत्री धर्माणी

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 08:25 PM IST, Published Date : October 18, 2024/8:25 pm IST

हमीरपुर, 18 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्र और बच्चों के जीवन के निर्माण में शिक्षक की भूमिका सिर्फ पाठ्यक्रम पूरा करने से कहीं अधिक है।

हमीरपुर के एक समीप एक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्राचायों एवं शिक्षकों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के बजट का करीब 20 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च कर रही है।

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षाप्राप्त एवं प्रशिक्षित शिक्षक सरकारी संस्थानों में नियुक्त किये जा रहे हैं।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बच्चों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका पर बल देते हुए कहा, ‘‘ उनपर बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने तथा देश एवं समाज के वास्ते आदर्श, चरित्रवान एवं संवदेनशील पीढ़ी के निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी है।’’

धर्माणी ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि है।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)