High speed car hits e-rickshaw, 17 children injured

UP Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 17 बच्चे हुए घायल, 5 की हालत गंभीर

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसे में 17 बच्चे घायल हो गए। घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Edited By :   Modified Date:  November 13, 2024 / 03:24 PM IST, Published Date : November 13, 2024/3:24 pm IST

लखनऊ : UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसे में 17 बच्चे घायल हो गए। घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, हादसा उस समय हुआ जब एक कार ने दो ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे बच्चों से भरी ई रिक्शा बीच सड़क पर ही पलट गई। जिससे बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायलों का इलाज जारी

UP Road Accident: चश्मदीदों के मुताबिक बच्चों से भरी ई-रिक्शा जा रही थी। इस बीच एक तेज रफ्तार कार जिसका नंबर UP 32 MD 0873 है, जिस कार पर एडवोकेट लिखा हुआ था। उस कर ने उस दो ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा सुबह करीब 7:20 बजे हुआ। हादसे के बाद घायल बच्चों में से कई CMS, LPS और St. Teresa School में पढ़ते हैं। सभी घायलों को तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर कार को बरामद कर लिया है। लेकिन खबर है कि घटना के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. जिसकी पुलिस को तलाश हैं.।

यह भी पढ़ें : Jharkhand and By Election Live Updates: छिटपुट हिंसा के बीच 31 विस और एक लोस सीट पर मतदान जारी, बंगाल में फायरिंग से एक की मौत, इधर राजस्थान में प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ जड़ा 

प्रधानाचार्य पहुंची अस्पताल

UP Road Accident: हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चों में CMS का एक छात्र, हरि ओम है। जिसके पैर की हड्डी टूटने के साथ ही उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए बच्चे को चारक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है। वहीं दोनों ई-रिक्शा चालक में एक ई-रिक्शा चालक जिसका लाल बहादुर है। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है। उसका लखनऊ के हज़रतगंज स्थित SPIMS अस्पताल में चल रहा है।

CMS के प्रवक्ता ऋषि खन्ना के मुताबिक, घायल बच्चों में पांच CMS के छात्र थे, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। “तीन छात्रों का इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है, एक को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है, और बाकी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल की प्रधानाचार्य त्रिप्ती द्विवेदी और शिक्षक स्थिति की निगरानी के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें : Akshay Kumar Upcoming Movies: ‘हाउसफुल 5’ से लेकर ‘जॉली एलएलबी 3’ तक.. साल 2025 में अक्षय कुमार की एक के बाद एक लगातार 6 फिल्में होगी रिलीज 

ड्राइवर की तलाश जारी

UP Road Accident: दुर्घटना को लेकर अतिरिक्त डीसीपी, पूर्वी क्षेत्र, पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दोषी कार चालक को पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं, जबकि वाहन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “सभी घायल बच्चों का इलाज चल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp