मुजफ्फरनगर : 3 people died in road accident : जिले के खतौली थाना क्षेत्र के बुआदा गांव के पास शनिवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टककर मार दी। घटना में दोपहिया सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : जन मुक्ति मोर्चा का नक्सली गिरफ्तार, घायल होने के बाद चोरी-छिपे करवा रहा था इलाज
3 people died in road accident : खतौली थाने के प्रभारी संजीव कुमार के मुताबिक, मृतकों की पहचान इफ्तखा हुसैन (25), नवाब हुसैन (23) और मलिका (21) के रूप में हुई है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब ये तीनों ईद का त्यौहार मनाने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस बीच, कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
9 hours agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
9 hours ago