मथुरा : Road Accident In UP : उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मोगर्रा क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि मुकुल (22), रितेश (20) और चेतन चौधरी (23) और रामकेश भरतपुर की तरफ से आ रहे थे तथा मथुरा की ओर से जा रही एक रोडवेज बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
Road Accident In UP : उन्होंने बताया कि हादसे में चारों युवक जख्मी हो गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मुकुल, रितेश और चेतन को मृत घोषित कर दिया। घायल रामकेश (23) की हालत स्थिर बताई जाती है। सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से भाग गया तथा पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें : बंगाली एक्ट्रेस nusrat jahan का sexy video वायरल, कर्वी फिगर देख लट्टू हो रहे फैंस
Follow us on your favorite platform:
उप्र : गाजियाबाद में दहेज की मांग को लेकर महिला…
9 hours agoएक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर…
11 hours ago