फर्जी एनकाउंटर मामला: 43 पुलिसकर्मी दोषी करार, हाई कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा

High Court punished 43 policemen : फर्जी एनकाउंटर मामला: 43 पुलिसकर्मी दोषी करार, हाई कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 08:02 AM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 08:06 AM IST

लखनऊ : High Court punished 43 policemen : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 1991 पीलीभीत फर्जी मुठभेड़ मामले में 43 पुलिसकर्मियों को सुनायी गई उम्रकैद की सजा को सात साल के सश्रम कारावास में बदल दिया है। इस फर्जी मुठभेड़ में 10 सिखों को आतंकवादी बताकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

Read More : MPPSC ADPO Recruitment 2022: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन होगी ADPO की परीक्षा, PSC ने बनाए कंट्रोल रूम

उच्च न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा पुलिसकर्मियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत सुनाई गई सजा को दरकिनार करते हुए कहा कि मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 303 के अपवाद 3 के तहत आता है तो गैर इरादतन हत्या का मामला बनता है यदि अपराधी लोक सेवक होने या लोक सेवक की सहायता करने के कारण किसी ऐसे कार्य द्वारा मृत्यु कारित करता है जिसे वह विधिसम्मत समझता है। उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने निर्देश दिया कि दोषी अपनी जेल की सजा काटेंगे और प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें