Helmet required in office

यहाँ दफ्तर में हेलमेट पहनकर बैठते हैं अधिकारी-कर्मचारी, जाने कब गिर जाएँ छत, फोटो हुआ वायरल

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 05:15 PM IST
,
Published Date: February 28, 2023 5:15 pm IST

Helmet required in office: बिजली विभाग के दफ्तर में कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम करने को मजबूर है. बागपत विद्युत प्रशिक्षण शाला की बिल्डिंग जर्जर है और उसके लिंटर से लगातार मलबा टूट कर गिरता रहता है. मलबे में चोट लगने के डर से परेशान कर्मचारी अब हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का हैं.

Helmet required in office: कर्मचारी ने बताया कि विभाग में कई बार शिकायत की गई है लेकिन ना तो आज तक विद्युत कार्यालय का मरम्मत हुआ और ना ही इसका नव निर्माण हुआ जिससे परेशान कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम करने को मजबूर है. वायरल तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से कर्मचारी हेलमेट लगाकर बैठे हैं और अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

 

 
Flowers