Reported By: Varnit Gupta
,लखनऊ। Heavy rain and flood situation in UP : उत्तर प्रदेश में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के बीच नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और कुशीनगर, बलरामपुर तथा श्रावस्ती जिलों के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कुशीनगर में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है और खड्डा तहसील के 13 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
● बाढ़ और जल जमाव की समस्या के प्रति सभी जिलाधिकारी व नगर निकाय सतर्क दृष्टि रखें।
● अतिवृष्टि के कारण जल जमाव के खतरे बने हुये हैं। इसका तत्काल समाधान निकाला जाये। जिन क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण या नेपाल से आने वाली नदियों में अत्यधिक पानी के कारण गावों में पानी भर गया है, उन क्षेत्रों में मा. जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पीडित परिवारों को जिला प्रशासन सुरक्षित स्थानों एवं शिविरों में पुनस्थापित कर राहत का वितरण किया जाये।
● बाढ़ बचाव हेतु हर सम्भव प्रयास किये जायें।
● आकाशीय बिजली या अन्य प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि के मामलों में 24 घण्टे के अन्दर राहत राशि (मृत्यु की दशा में रूपये चार लाख अनुमन्य है) स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रभावित परिवार को वितरित की जाये।
उप्र : टोपी पहनकर स्कूल आने पर बच्चे को पीटा,…
4 hours agoउप्र: कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत
6 hours agoसक्रिय राजनीति से सन्यास लेने से पहले तक अटल की…
15 hours ago