Moradabad Crime News: मुरादाबाद/शारिक सिद्दीकी। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके की अन्नू हत्याकांड का मुरादाबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बीती 30 जनवरी की शाम अन्नू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया था। अन्नू की हत्या के आरोपी रॉकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी रॉकी के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया है।
Moradabad Crime News: घटना का खुलासा करते हुए शहर के एसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रॉकी ने पूछताछ में बताया है कि 29 जनवरी की रात को मृतक अन्नू और उसके भाई अंकुश का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। रॉकी “यादव” परिवार का होने के नाते दोनों भाइयों के झगड़े के बीच बचाव के उद्देश्य से पहुंच गया था। अन्नू ने रॉकी को डांट फटकार कर घर से भगा दिया था कि हमारे भाइयों का मामला है, तू यहां क्यों आया है। इसी बात को लेकर सुबह फिर कहासुनी हो गई, तब मृतक अन्नू ने रॉकी के घर जाकर मां बहन की गालियां दी थी। जब रॉकी को इस बात का पता चला तो वह अन्नू को खोजने लगा था।
Moradabad Crime News: अन्नू खेत से आ रहा था, तभी रॉकी ने उसे गाली न देने के लिए कहा फिर मृतक अन्नू उसे गाली देने लगा। रॉकी ने गाली गलौज को लेकर अन्नू पर तमंचे से दो फायर कर दिए थे। इस दौरान मौके पर ही अन्नू का भाई अंकुश भी आ गया था। मृतक के भाई अंकुश को आता देख रॉकी वहां से भाग गया था। रॉकी ने पुलिस को बताया है की घटना में जिस तमंचे से उसने फायर की थी, उसे देवापुर के आगे झोपड़ी के पास ईंटों में छुपाया गया है।
ये भी पढ़ें- Panna news: सांप ने युवती को डसा, तो सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा पिता, जानें पूरा मामला
उप्र : महिला के लापता होने के बाद दो समुदायों…
3 hours agoउप्र : कोहरे के कारण बस ट्रैक्टर से टकराई, 10…
4 hours agoसपा पल्लवी विधायक ने फिर किया मंत्री आशीष पटेल पर…
16 hours ago