Hathras Stampede Update Live Update News in Hindi: हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले कल एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 116 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों व घायलों के मुआवजे का भी ऐलान किया है। वहीं, लोकसभा सत्र के दौरान पीएम मोदी ने भी मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट किया। हादसे के बाद योगी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए गये हैं।
अंडरग्राउंड हुआ भोले
जानकारी के अनुसार सत्संग आयोजित करने वाले नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा घटना के बाद से ही अंडरग्राउंड है। घटना के बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चला है। ऐसे में अब पुलिस ने उसकी धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
Hathras Stampede Update Live Update News in Hindi: पुलिस ने सत्संग आयोजित करने वाले ‘भोले बाबा’ की तलाश में मैनपुरी जिले के हरि नगर बिछवा में राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट पहुंची, जहां सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पुलिस को बाबा का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मैनपुरी के DSP सुनील कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि हमें परिसर के अंदर बाबा नहीं मिले। वे यहां नहीं हैं।
#WATCH | Mainpuri | Hathras Stampede | Deputy SP Sunil Kumar says, “We did not find Baba ji inside the campus…He is not here…” https://t.co/zrjkIrVzph pic.twitter.com/KN7Dls4mOU
— ANI (@ANI) July 2, 2024
शेख हसीना ने बांग्लादेश-भारत संबंधों को दक्षिण एशिया के लिए एक मिसाल बताया
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर संज्ञान लिया है। उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में गांव गंवाने वाले लोगों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। घटना की जांच को लेकर टीम गठित की गई है।
हाथरस में हुए भयंकर हादसे को लेकर सीएम ऑफिस की तरफ से एक्स पर लिखा, ”सीएम योगी ने हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा, कमिश्नर अलीगढ़ को घटना की 24 घंटे में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं”
मायावती ने दलों से एक देश एक चुनाव विधेयक का…
2 hours agoसदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता…
3 hours ago