UP Muslim boy beaten Viral Video Reality

UP Viral Video Reality: सड़क पर मुस्लिम भाई-बहन की हुई थी पिटाई?.. सामने आया बाइक सवार युवक से मारपीट का सच, जानकार आप भी चौंक जायेंगे

UP Muslim boy beaten Viral Video Reality इस वीडियों के साथ यह दावा किया गया था कि मामला गाजियाबाद का है जबकि पीड़ित बाइक सवार और युवती दोनों भाई-बहन है और वह मुस्लिम समुदाय से है।

Edited By :  
Modified Date: October 9, 2024 / 04:35 PM IST
,
Published Date: October 9, 2024 4:33 pm IST

हापुड़: कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। यह वीडियो मारपीट से जुड़ा था। वीडियों में दिखाया गया था कि एक युवक और युवती बाइक पर सवार थे। (UP Muslim boy beaten Viral Video Reality) इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने बाइक सवार युवक-युवती को रोका और युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बल्कि मारपीट करने वाले युवकों में से कुछ ने युवती को भी थप्पड़ जड़े थे।

पुलिस ने की जांच

इस वीडियों के साथ यह दावा किया गया था कि मामला गाजियाबाद का है जबकि पीड़ित बाइक सवार और युवती दोनों भाई-बहन है और वह मुस्लिम समुदाय से है। इतना ही नहीं बल्कि यह भी दावा किया गया था कि स्कूल से लौट रहे युवक और युवती की पिटाई इस वजह से की जा रही हैं क्योंकि उसने पैगंबर मोहम्मद की शान में हुई गुस्ताखी का विरोध किया था। इस तरह इस वीडियों को साझा कर साम्प्रदायिक दौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई थी। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब इस वीडियों की सच्चाई जानने तहकीकात शुरू की तो मामले पूरी तरह उल्टा निकला।

UP Sisamau By-Election: जेल में बंद सपा विधायक की पत्नी को मिला टिकट, जानें किस सीट से लड़ेंगी चुनाव

भाइयों ने की थी पिटाई

जांच में मालूम चला कि पूरा मामला यूपी हापुड़ जिले का है। मारपीट का शिकार युवक का नाम अकरम है जबकि पीछे बैठी युवती उसकी दोस्त है। दोनों की पिटाई करने वाले सभी युवती के भाई और संबंधी है। जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर होटल से वापस लौट रहे थे लेकिन वह युवती के भाइयों के हत्थे चढ़ गए। इस पूरे मामले में अब हापुड़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी वीडियों जारी करते हुए कहा है कि, (UP Muslim boy beaten Viral Video Reality) लड़की ने अकरम के खिलाफ बहला–फुसलाकर ले जाने और रेप करने की FIR करवाई है। आरोपी अकरम को जेल भेज दिया गया हैं। वही जो लोग इस Video को गाजियाबाद की घटना से जोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ हम FIR दर्ज कर रहे हैं”

MP MD Drugs Case Update: एमडी ड्रग मामले में बड़ा एक्शन.. गोडाउन मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में सामने आई ये बात

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो