Police Constable Call Recording with Girlfriend: महिला थाने में पदस्थ सिपाही का प्रेमिका से बातचीत का ऑडियो वायरल, फोन पर कर रहे थे अश्लील बात

Police Constable Call Recording with Girlfriend: महिला थाने में पदस्थ सिपाही का प्रेमिका से बातचीत का ऑडियो वायरल, फोन पर कर रहे थे अश्लील बात

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 12:39 PM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 12:39 PM IST

हापुड़: Police Constable Call Recording with Girlfriend सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। कई बार वायरल वीडियो ने रातों रात लोगों की स्टार बना दिया तो कभी लोगों की पोल भी वायरल वीडियो और तस्वीरों के चलते खुल गई है। पोल खोलने वाला ऐसा ही एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो महिला थाने में तैनात सिपाही का बताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में पुलिसकर्मी और एक महिला के साथ अश्लील बातें हो रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराते हुए नौकरी से निकालने की मांग की है।

Read More: Rahul Gandhi in Shahdol: राहुल गांधी का देसी अंदाज.. महुआ बीन रही महिलाओं के पास पहुंचे, खुद भी चखा स्वाद, देखें Video..

Police Constable Call Recording with Girlfriend मिली जानकारी के अनुसार हर्ष खोखर हापुड़ जनपद के महिला थाने में सिपाही के तौर पर पदस्थ है। ऑडियो वायरल होने के बाद हर्ष खोखर की पत्नी ने स्पेशल सीजेएम कोर्ट बागपत में ​मामला दर्ज कराया है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक दिए ही बुजुर्ग प्रेमिका से शादी कर ली है। स्पेशल सीजेएम कोर्ट बागपत में सिपाही हर्ष खोखर के खिलाफ पीड़ित पत्नी ने मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Read More: Samosa me Condom: समोसे में आलू की जगह निकला कॉन्डोम और गुटखा, चबाते ही कंपनी के कर्मचारी के उड़ गए होश

वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि दोनों फोन पर बात कर रहे हैं। बातचीत के दौरान दोनों के बीच अश्लील बात के साथ-साथ पैसों के लेन-देन की भी बात हो रही है। दोनों की बातचीत से ये भी पता चलता है कि सिपाही अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने उसके घर जा रहा है।

Read More: Dr Charan Das Mahant News: फिर बिगड़े डॉ महंत के बोल.. PM मोदी को कहा ‘डिफॉलटर’.. वादाखिलाफी का लगाया आरोप..

बता दें कि ये खबर वायरल ऑडियो के आधार पर बनाई गई है। IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखता है।